लाइल, इलिनोई, में “एक नया साल, एक नई शुरुआत”
दक्षिण अमेरिका की सफल और यादगार यात्रा के पश्चात्, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज इस शाम साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में पधारे – यह 2020 में सेंटर में उनका पहला कार्यक्रम था!
एक नया साल, महाराज जी ने फ़र्माया, एक नई शुरुआत होती है, उम्मीदों से भरा समय होता है। यह एक अवसर होता है वो सब पाने का जो हम पिछले साल नहीं पा सके। यह अवसर होता है अपने जीवन को बेहतर बनाने का, उसमें सुधार लाने का। आने वाला साल, महाराज जी ने प्रार्थना की, ऐसा हो जिसमें हमारे जीवन के सभी पहलू बेहतर हो सकें, और जिसमें हम अपने जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्र, आध्यात्मिक क्षेत्र, की ओर अधिक से अधिक ध्यान दे सकें।
हमें इस मानव चोले के सुनहरे अवसर और जीवन के क्षणभंगुर अस्तित्व की याद दिलाते हुए संत राजिन्दर सिंह जी ने फ़र्माया कि अब यह हम पर निर्भर करता है कि इस चोले में रहते हुए, हम वो कार्य करें जो हमें अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए करने चाहियें। जिस असली उद्देश्य के लिए हम इस दुनिया में आए हैं वो है प्रभु को पाना। जितना अधिक हम इस ओर ध्यान लगायेंगे कि वास्तव में महत्त्वपूर्ण क्या है, उतना ही अधिक हम प्रभु द्वारा दिए गए इस अनमोल मौके से लाभ उठा पायेंगे।