संत राजिन्दर सिंह जी महाराज द्वारा क्वीटो, इक्वाडोर, में साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी सेंटर का उद्घाटन
इस शाम, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कृपा करके क्वीटो में साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी सेंटर का उद्घाटन किया। सेंटर को, जिसे स्थानीय संगत प्यार से “ला कासा” (घर) कहती है, करीब 1600 वर्ग फ़ीट में बना है, तथा संगत की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए सेंटर की इमारत को बढ़ाने की योजना है।
इसकी बाहरी दीवार पर स्पैनिश भाषा में संत राजिन्दर सिंह जी के ये शब्द लिखे गए हैं – “शांति की शुरुआत आप से होती है”। अंदर, सत्संग व ध्यानाभ्यास बैठकों के लिए एक सत्संग हॉल बना है, लंगर बनाने के लिए एक बड़ी रसोई है, और एक डायनिंग हॉल है।
महाराज जी ने इस सेंटर में आने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने फ़र्माया कि अपना ख़ुद का सेंटर होना जहाँ हम ध्यान टिका सकें, सत्संगों में आ सकें, और निष्काम सेवा कर सकें, एक बहुत बड़ी बरकत है। दिन भर की हमारी गतिविधियाँ हमें अपने आध्यात्मिक लक्ष्य से भटका देती हैं। जब हम सेंटर में आते हैं तो हमें अपनी सारी दुनियावी परेशानियाँ बाहर ही छोड़ देनी चाहियें और आध्यात्मिक रूप से विकसित होने पर, तथा अधिक शांत और प्रेमपूर्ण होने पर ध्यान देना चाहिए, उन्होंने फ़र्माया।
संत राजिन्दर सिंह जी ने समझाया कि यह इमारत नहीं, बल्कि हमारा आपसी प्यार है जो इसे हमारा “घर” बनाता है। जब हम यहाँ प्यार से मिल-जुलकर शांत वातावरण में बैठते हैं, तो यह घर हमारा आध्यात्मिक मंदिर बन जाता है, जहाँ हम प्रभु का अनुभव कर सकते हैं। सभी को इस पवित्र स्थान से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
रात में महाराज जी ने यूनीवर्सिडाड ऐन्डीना साइमन बोलीवर में विश्व के कोने-कोने से आए जिज्ञासुओं से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के साथ ही महाराज जी की क्वीटो 2019 यात्रा का समापन हुआ। अब महाराज जी बोगोटा, कोलम्बिया, के लिए प्रस्थान करेंगे।