मेडिटेट प्लैन्टी इन 2020! काली में आध्यात्मिक कार्यक्रम
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज आज बोगोटा की व्यस्त राजधानी से चलकर, राजधानी के दक्षिण-पश्चिम में सैन्टियागो दि काली की हरी-भरी वादी में पधारे। साल के इस समय में दुनिया भर से लोग यहाँ फ़ेरिया दि काली के लिए एकत्रित होते हैं, जोकि नववर्ष का लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। लेकिन इस साल दुनिया भर से यहाँ आने वाले लोग किसी और ही कारण से एकत्रित हुए थे! वे सभी संत राजिन्दर सिंह जी महाराज की शारीरिक उपस्थिति में नए साल का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
देर शाम को महाराज जी श्रद्धालुओं के साथ नववर्ष कार्यक्रम के लिए सेंट्रो डि कॉनबैन्सियोनेस वर्दे अरीना में पधारे, जोकि एक सुंदर खुला स्थान है। आज रात 21वीं सदी के पहले बीस साल ख़त्म हो रहे हैं, महाराज जी ने फ़र्माया। साल के इस समय में, हम अक्सर पिछले साल का मूल्यांकन करते हैं और आने वाले साल की योजना बनाते हैं, और देखते हैं कि हम अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार कैसे ला सकते हैं।
जहाँ हम शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, और बौद्धिक विकास के लिए संकल्प बनाते हैं, संत राजिन्दर सिंह जी ने समझाया, वहीं हमें अपने जीवन के सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण पहलू को नहीं भूलना चाहिए – यानी आध्यात्मिक पहलू। अगर हमारी आत्मा स्वस्थ होगी, तो हमारे जीवन के सभी पहलू अपने आप ही सुधर जायेंगे, इसीलिए हमें उन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो हमारी आत्मा को स्वस्थ करें। इसी के साथ, महाराज जी ने आगामी वर्ष का स्लोगन दिया – Meditate Plenty in 2020 अर्थात् 2020 में ज़्यादा से ज़्यादा ध्यानाभ्यास करें।
ध्यानाभ्यास, महाराज जी ने फ़र्माया, हमारे ध्यान को बाहरी संसार से हटाकर अंतर में केंद्रित कर देता है। यह हमारी आत्मा को स्वस्थ करता है। महाराज जी ने स्पैनिश भाषा में सभी को नए साल की मुबारकबाद दी, और प्रार्थना की कि हम सब इस साल ज़्यादा से ज़्यादा ध्यानाभ्यास करें, और अधिक से अधिक समय आध्यात्मिक क्षेत्र में लगायें, जिससे हमारी तरक्की जल्द से जल्द होती चली जाए। अंत में महाराज जी ने यही आशीर्वाद दिया कि आने वाले साल में प्रभु की दया अधिकता में हम सब के ऊपर बनी रहे। महाराज जी ने सबके साथ मिलकर नववर्ष का काउन्टडाउन किया और श्रोताओं के साथ 2020 में प्रवेश किया।