रियोनेग्रो, कोलम्बिया, में साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी सेंटर का उद्घाटन
इस शाम, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने मैडेलिन शहर से 30 मील दूर, रियोनेग्रो, कोलम्बिया, के साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी सेंटर का उद्घाटन किया। यह सुंदर सेंटर, जिसे राजिन्दर आश्रम के नाम से जाना जाता है, देवदार के वृक्षों और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है, तथा इसे साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी संगठन के स्थानीय सेवादारों ने डिज़ाइन व निर्मित किया है।
यह दो-मंज़िला इमारत अलग-अलग पदार्थों के मिश्रण से बनी है, जिसमें तत्त्वों का संतुलित मिलन किया गया है। रोड़ी से बने मार्ग, बड़े-बड़े फ़र्न, फूलों की झाड़ियाँ, और फलों से लदे वृक्ष, इस इमारत की बाहरी शोभा बढ़ा रहे हैं। सेंटर में आने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए महाराज जी ने फ़र्माया कि यह स्थान जिज्ञासुओं को आध्यात्मिक रूप से विकसित होने का और उस उद्देश्य को पाने का अवसर प्रदान करेगा जिसके लिए हमें यह मानव जन्म दिया गया है। सेंटर में महाराज जी ने दीवार पर लगी सुनहरी तख़्ती पर यह संदेश लिखा:
प्रेम और ख़ुशी के साथ।
सभी लोग आध्यात्मिक रूप से जागृत हों।
राजिन्दर सिंह
4 जनवरी 2020