प्रभु-प्राप्ति के मार्ग पर सफलता कैसे पायें

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने आज 55वें ग्लोबल मेडिटेशन इन प्लेस ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महाराज जी ने समझाया कि आध्यात्मिक खोज में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन का अत्यंत महत्त्व है। जब हम ऐसे लोगों के जीवन की ओर देखते हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि उन्होंने यह सफलता कैसे प्राप्त की, और अक्सर हम उनकी सफलता को अच्छे भाग्य या किस्मत का फल मानने लगते हैं। लेकिन हम यह नहीं जानते, महाराज जी ने फ़र्माया, कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के पीछे लगन, कड़ी मेहनत, और सच्चा प्रयास छुपा होता है। आध्यात्मिक क्षेत्र में भी ऐसा ही है।
प्रभु-प्राप्ति के मार्ग पर उपलब्धि पाने का अर्थ है प्रभु का अनुभव करना, जीवन और मृत्यु के रहस्य को हल करना, अपने अस्तित्व से जुड़े सवालों के जवाब पाना, और अपनी आत्मा का मिलाप परमात्मा में करवाना। संत-महापुरुष हमें बताते हैं कि आध्यात्मिक मार्ग पर हम में से हरेक सफलता प्राप्त कर सकता है, क्योंकि हम सबको वो सभी पदार्थ दिए गए हैं जो अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए हमें चाहियें। यह लक्ष्य हम सबकी पहुँच के भीतर है, और सवाल केवल यह है कि हम इस लक्ष्य तक पहुँचने के लिए कितनी लगन रखते हैं। आवश्यकता है, संत राजिन्दर सिंह जी ने फ़र्माया, तो केवल जीवन के रहस्य को सुलझाने की एक सच्ची और गहरी लगन की, अपनी आत्मा का अनुभव करने की, और परमात्मा का अनुभव करने की।
यह लगन ही हमें आगे बढ़ने में सहायता करती है और हमारे प्रयासों में तेज़ी लाती है। प्रभु के लिए हमारी खोज हमें आख़िरकार एक आध्यात्मिक सत्गुरु के पास ले आती है, जो हमें ध्यानाभ्यास की तकनीक सिखाते हैं – इस प्रक्रिया में हम अपने ध्यान को बाहरी संसार से हटाकर आंतरिक रूहानी मंडलों में एकाग्र करते हैं। ध्यानाभ्यास के द्वारा हम मानव शरीर की प्रयोगशाला में प्रयोग करते हैं, ताकि हम स्वयं अपनी आत्मा का और परमात्मा का अनुभव कर सकें। जब हम प्रभु की दिव्य ज्योति का अनुभव करते हैं, तो हम जीवन के सत्य के प्रति जागृत हो उठते हैं। लगातार और पूरी लगन के साथ प्रयास करते रहने से हम अपने जीवन के परम लक्ष्य को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाते जाते हैं – जोकि है अपनी आत्मा का मिलाप परमात्मा में करवाना। जिन लोगों में सच्ची लगन होती है और जो निरंतर प्रयास करते रहते हैं, वे अपने लक्ष्य तक पहुँच जाते हैं।