मदर्स डे

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

10 मई 2020
आज मदर्स डे (मातृ दिवस) है, एक ऐसा दिन जब हम अपनी माँओं के प्रति प्रेम और कृतज्ञता दर्शाते हैं जिनकी मदद से ही हम वो बन पाए हैं जो आज हम हैं। इस दिन हम अपनी माँओं का सम्मान करते हैं। इस दिन हम इस बात पर विचार करते हैं कि कैसे वे हमेशा से हमारी देखभाल करती आई हैं, जब से हम नन्हे बच्चे थे, कैसे वे हमें कपड़े पहनाती थीं, कैसे वे हमें तैयार करती थीं, कैसे वे हमारे लिए खाना पकाती थीं, और कैसे वे हमें वो सबकुछ सिखाती थीं जो जीवन को सफल बनाने के लिए हमारा जानना ज़रूरी था।

जब हम इस बात पर विचार करते हैं कि हमारी माँ ने क्या-क्या किया है ताकि हम फल-फूल सकें, सीख सकें, और कैसे उनसे मिले प्यार के कारण हमारा जीवन बहुत बेहतर हुआ है, तो हम यह भी समझ जाते हैं कि हम असल में उनके कार्यों के लिए कृतज्ञता महसूस नहीं कर रहे हैं। जब हम इस पहलू पर ग़ौर करते हैं और सोचते हैं कि एक माँ अपने बच्चों की इतनी देखभाल क्यों करती हैं, तब हम उस सिद्धांत पर पहुँच जाते हैं जो इस संपूर्ण सृष्टि का आधार है। उनके कार्यों के पीछे छुपा मूलभूत सिद्धांत है वो प्रेम जो उनके दिल में हमारे लिए है।

आइए हम आज के दिन, और हर दिन, उनके प्रेम के उपहार की क़द्र करें, इस बात को महसूस करें कि हमारी माँओं के दिलों में हमारे लिए कितना सारा प्रेम है, और हमने उस प्रेम से कितना कुछ पाया है। आइए हम उन्हें भी याद करें जिन्होंने सब माँओं को बनाया है, यानी प्रभु को, और आइए हमारी माँ का प्रेम हमें उस प्रेम की याद दिलाए जो प्रभु के अंदर हमारे लिए है।

मैं सारी दुनिया की माँओं को मदर्स डे की शुभकामनाएँ देता हूँ।

article Rajinder meditation end

लेखक के बारे में

Sant Rajinder Singh Ji sos.org

 

 

 

 

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज को अध्यात्म व ध्यानाभ्यास के द्वारा आंतरिक व बाहरी शांति का प्रसार करने के अपने अथक प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रूप से सम्मानित किया गया है। साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के आध्यात्मिक अध्यक्ष होने के नाते, वे संसार भर में यात्राएँ कर लोगों को आंतरिक ज्योति व श्रुति पर ध्यान टिकाने की प्रक्रिया सिखाते हैं, जिससे शांति, ख़ुशी, और आनंद की प्राप्ति होती है।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने ध्यानाभ्यास की अपनी प्रभावशाली और सरल विधि को सत्संगों, सम्मेलनों, आध्यात्मिक कार्यक्रमों, और मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स के द्वारा विश्व भर में लाखों लोगों तक पहुँचाया है। महाराज जी अनेक बैस्टसैलिंग पुस्तकों के लेखक भी हैं, तथा उनके ब्लॉग्स, वीडियोज़, गतिविधियों की सूचनाएँ, और प्रेरणादायी आध्यात्मिक कथन नियमित रूप से साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के वेबसाइट पर आते रहते हैं: www.sos.org। अधिक जानकारी के लिए और आगामी सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए यहाँ देखें। Facebook YouTube Instagram पर संत राजिन्दर सिंह जी महाराज को फ़ॉलो करें।

 

 

अतिरिक्त संदेश

समस्त जीवन की एकता

समस्त जीवन की एकता

सच्चा आध्यात्मिक विकास तब होता है जब हम जान जाते हैं कि हम सब एक हैं। यह एहसास हो जाने से हम ख़ुद को दूसरों से ऊँचा या बेहतर समझना बंद कर देते हैं। हम ऐसी अवस्था में पहुँच जाते हैं जिसमें हम जान जाते हैं कि हम सब महत्त्वपूर्ण हैं।

प्रभु में विश्वास

प्रभु में विश्वास

प्रभु के अदृश्य हाथ की सुंदरता यह है कि कई बार हम सहायता के लिए बहुत अधिक प्रार्थनाएँ करते हैं और हमें वो मिलती भी है। लेकिन कई बार जब हम सहायता माँगते नहीं हैं, तब भी हमें सहायता मिलती है।

ध्यानाभ्यास एक प्रयासरहित प्रयास है

ध्यानाभ्यास एक प्रयासरहित प्रयास है

जब हम ध्यानाभ्यास करते हैं, तो हमें प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमें वो दें और वो दिखायें जो वे हमारे लिए बेहतर समझते हैं। हमें प्रेम के साथ बैठना चाहिए, जैसे हम एक खाली प्याला हों, ताकि प्रभु हम में अपना दिव्य अमृत उड़ेल सकें।